रिपोर्ट – संतोष मिश्रा
बहराइच। बीते रविवार को समय लगभग 08:35 बजे रमन लाल उप कमांडेंट 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बहराइच-I के निर्देशन में सीमा चौकी रुपईडिहा के कार्मिको के द्वारा एक गश्त निकाली गयी।गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/01 से लगभग 80 मीटर भारतीय क्षेत्र में दो ब्यक्ति साइकिल पर कुछ सामान लादकर नेपाल से भारत आ रहे थे। गस्ती दल के द्वारा उन्हें रूकने को बोलने पर वे साइकिल और सामान छोड़कर भागने लगे। गस्ती दल को शक होने पर भागते हुए व्यक्तियों का पीछा कर घेरकर दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता तथा भागने का कारण पूछा गया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम गुलाबुदादीन पुत्र ननकू, उम्र-33 वर्ष निवासी रुपईडिहा गांव केवलपुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम नफीश अहमद पुत्र अनीस अहमद, उम्र 23 वर्ष निवासी रुपैडिहा केवलपुर,थाना रूपईडीहा बताया। पकड़े गए व्यक्ति की जामा व तलाशी निरीक्षक सामान्य सत्येंद्र कुमार सिंह, समवाय प्रभारी रुपईडिहा के समक्ष ली गयी तो 280 किलो लहसुन बरामद हुआ। बरामद लहसुन तथा 02 साइकिल के साथ दोनों अभियुक्तों को सभी आवश्यक औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम ऑफिस रुपईडिहा के सुपुर्द किया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )