सूरत के बाद वड़ोदरा में भी गणेश पंडाल निशाने पर है। वडोदरा के भायली में प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले फ्लैट की बिल्डिंग पर गणेशोत्सव के दौरान अरबी झंडे फहराए जा रहे हैं। 10 टॉवर वाली इस सोसायटी में 450 घर हैं, इनमें से लगभग 48 घर मुस्लिम को और बाकी हिंदुओं को आवंटित किए गए हैं। बिल्डिंग पर अरबी झंडे फहराए जाने के बाद सोसायटी में तनाव की स्थिति बन गई है, मौके पर पुलिस मौजूद है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना वासना-भायली स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने अर्बन 7 टॉवर की है। इस योजना के तहत कुल 10 टॉवर बनाए गए हैं। इन्मने करीब 450 मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। इन घरों को निकाय द्वारा आवंटित किया गया है। इन 450 घरों में से 48 घर मुस्लिम समुदाय को आवंटित हैं।

जिन परिवारों को यहाँ मकान दिए गए हैं वो यहाँ रहने के लिए आ चुके हैं। गणेशोत्सव शुरू होने के बाद यहाँ रहने वाले हिन्दू परिवारों ने इनमें से F टॉवर में सार्वजनिक गणेश पंडाल लगाया है। यहाँ लोगों ने स्वेच्छा से भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की है। हालाँकि, यहाँ रहने वाले एक मुस्लिम को इससे दिक्कत हो गई…..”

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )