फायर सर्विस टीम द्वारा अग्नि सुरक्षा/जीवन रक्षा कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

52

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के कुशल निर्देशन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव, फायर सेफ्टी ऑफिसर (FSO) श्री संजय जयसवाल मय फायर सर्विस टीम द्वारा इकौना के सनशाइन पब्लिक स्कूल में एक महत्वपूर्ण अग्नि सुरक्षा और जीवन रक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आग से बचाव, आपदा प्रबंधन एवं आपातकालीन स्थितियों में उचित प्रतिक्रिया देने के संबंध में जागरूक करना था।कार्यशाला के दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु श्री आलोक कुमार सिंह ने आग लगने पर बचाव के तरीके, आग लगने की स्थिति में सबसे पहले किस प्रकार से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा सकता है, इसका व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
FSO द्वारा छात्र-छात्राओं को अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर), अग्निशमन उपकरणों आदि का प्रयोग कैसे करना है,के बारे में जानकारी दी गयी व इसका अभ्यास कराया गया। आपदा प्रबंधन के उपाय अग्निशमन की स्थिति में सुरक्षा के लिए आवश्यक कदमों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आपातकालीन सेवा से संपर्क करने की प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा की गयी कि जब भी कोई दुर्घटना हो, तो फायर ब्रिगेड या अन्य आपातकालीन सेवाओं को कैसे और कब संपर्क करना है, इसके बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के बाद छात्रों के लिए अग्नि सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने वास्तविक परिस्थितियों में आग से बचाव के लिए विभिन्न उपायों को अमल में लाने का अभ्यास किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विशेष उत्साह और रुचि दिखाई। स्कूल प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक और फायर सर्विस टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों के लिए बेहद लाभदायक होती हैं, और वे इससे आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और सही निर्णय लेने में सक्षम होते है।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती