राष्ट्रीय लोक अदालत एवं हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया

36

श्रावस्ती। न्यायिक अधिष्ठान श्रावस्ती के तत्वाधान में दिनांक 14.09.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सर्वश्री राम मिलन सिंह जनपद न्यायाधीश श्रावस्ती द्वारा की गयी, एवं मॉं सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर दोनों कार्यक्रम की शुरुआत की गयी तथा इस आयोजन में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण व न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती श्री राम मिलन सिंह द्वारा बताया गया कि हर साल हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसी दिन हिन्दी भाषा को संवैधानिक रूप से भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला था। दो सौ साल की ब्रिटिश राज की गुलामी से आजाद होने के बाद भारतीयों ने सपना देखा था, कि एक दिन पूरे देश की एक ही भाषा होगी, जिसके जरिए देश के कोने-कोने में वाद-संवाद होगा। उन्होंने उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्तागणों से अपील किया कि वे अपने दैनिक कार्यों के निष्पादन में हिन्दी भाषा का प्रयोग करंे।उक्त कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश श्री अमित कुमार प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत की संविधान सभा ने एक मत होकर हिन्दी भारत को राजभाषा के तौर पर स्वीकार किया था।उक्त कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश श्री अवनीश गौतम ने बताया कि हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ चुके राजेन्द्र सिंहा का 50-वां जन्मदिवस 14 सितम्बर 1949 को था।इसी क्रम में अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी रा0लो0अ0 निर्दोष कुमार ने कहा कि हिन्दी को भारत की राष्ट्रभाषा के तौर पर भी जाना जाता है. हिंदी संवैधानिक रूप से भारत की राजभाषा के साथ-साथ भारत की सबसे अधिक बोली या समझे जाने वाली भाषा है।
इसी क्रम में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा जिला प्राधिकरण/सिविल जज प्र0ख0 श्रावस्ती श्री विश्वजीत सिंह ने बताया कि हिन्दी विश्व की चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है।
उक्त अवसर पर श्री शारिब अली सीजेएम, श्रावस्ती, श्री देवर्षि देव कुमार सिविल जज प्र0ख0/एफटीसी, श्रावस्ती, श्री गौरव द्विवेदी सिविल जज, ;अवर खण्डद्ध, श्रावस्ती, विद्धान अधिवक्तागण, श्री उपेन्द्र श्री राघवेन्द्र मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्री नरेन्द्र विक्रम सिंह राष्ट्रीय महासचिव न्यायिक कर्मचारी संघ श्रावस्ती, सचिव जिला शाखा मिथलेश कुमार, उपाध्यक्ष श्री तुषार कुमार श्रावस्ती, श्री राम चरित्र मिश्रा, अपर शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सतेन्द्र बहादुर सिंह, डीजीसी श्री दिनेश शुक्ला, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी महेन्द्र सिंह राठौर, श्री सुभाष चन्द्र मित्रा एलडीएम, क्षेत्रिय प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक श्री अमित कुमार वाष्णेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक कुमार शर्मा एडवोकेट पैनल लॉयर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती द्वारा किया गया।