62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा द्वारा ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उल-नबी) का उल्लासपूर्ण आयोजन, जवानों में बंटी मिठाई

39

श्रावस्ती।।रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमाडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा की आगुवाई में एसएसबी जवानों ने आज वाहिनी मुख्यालय भिनगा में बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उल-नबी) का पर्व मनाया। इस शुभ अवसर पर पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशियां साझा करते हुए सभी जवानों के बीच मिठाई का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं और उनके जीवन के आदर्शों पर चर्चा से हुई, जिसमें जवानों ने उनकी दया, करुणा और आपसी भाईचारे की सीख को आत्मसात करने का संकल्प लिया। ईद-ए-मिलाद का यह पर्व मानवता, शांति और प्रेम का प्रतीक है, जिसे मनाकर एसएसबी के जवानों ने एकता और सहयोग की भावना को और अधिक मजबूत किया।इस मौके पर कमाडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा ने कार्यक्रम में उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “मोहम्मद साहब ने अपने जीवन से हमें प्रेम, सद्भावना और समानता का संदेश दिया है। हम सभी को उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए और समाज में शांति और भाईचारे का प्रसार करना चाहिए।” उन्होंने जवानों के बीच मिठाई बांटते हुए आपसी सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान जवानों ने एक-दूसरे को ईद-ए-मिलाद की शुभकामनाएं दीं और मिठाई बांटने के इस आयोजन को पूरे भाईचारे और आनंद के साथ मनाया। यह पर्व सभी के बीच आपसी सहयोग और सौहार्द को और अधिक मजबूत करने का एक सुंदर अवसर साबित हुआ।इस मौके पर श्री निरुपेश कुमार उप कमांडेंट , श्री पियूष सिन्हा उप कमान्डेंट, डॉ रश्मि वाजपेयी उप कमान्डेंट चिकित्सा एवं वाहिनी के अन्य जवान उपस्थित रहे |