बस्ती: रुधौली में सांप के काटने से महिला की मौत: सास के साथ खेत में गई थी, इलाज के दौरान गई जान

131

रुधौली नगर पंचायत के शहीद कीर्तिकर निषाद वार्ड (केवटाहिया) में 27 वर्षीय उर्मिला निषाद की जहरीले सांप के काटने से दुखद मौत हो गई। उर्मिला, जो अपने सास के साथ खेत देखने गई थी, अचानक सांप के काटने का शिकार बन गई।

सांप काटने की सूचना तेजी से फैली और नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने तुरंत अपने निजी वाहन से उर्मिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया। हालांकि, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उर्मिला का पति सुग्रीम निषाद 15 दिन पहले मुंबई गए हैं, जिससे परिवार में शोक और हाहाकार मच गया है। उर्मिला की आकस्मिक मृत्यु ने उसके परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )