इस साल लालबागचा राजा के भक्तों ने दिया 5 करोड़ से ज्यादा दान, सोने-चांदी का वजन जान रह जाएंगे दंग

306

इस साल गणेश उत्सव पर मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा के चरणों में भक्तों ने दिल खोलकर दान किया.

भक्तों ने दान में नकदी के अलावे सोने और चांदी के जेवरात भी दिए.

7 सितंबर से 20 सितंबर तक कुल नगद राशि 5 करोड़ 65 लाख 90 हजार जमा हुई है.

वहीं 64321 ग्राम चांदी भी गणपति बप्पा को अर्पित किए गए.

शनिवार (21 सितंबर) देर शाम चढ़ावे में चढ़ाए गए ज़ेवरात की नीलामी होगी.

भक्तों ने लालबाग के राजा को भक्ति भाव से 4151.360 ग्राम सोने दान में दिए.

बता दें कि लालबाग के राजा के दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्त आते हैं.