6 वर्षीय बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार: बस्ती में हुई थी वारदात, मासूम को घर में अकेला पाकर घुस आया था आरोपी

143

बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में छह वर्षीय बच्ची को अकेला पाकर रेप करने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल आरोपी युवक विकास यादव (22) बच्ची के घर के पड़ोस में रहता था। बच्ची की मां अपने दूसरे बच्चे को दवा दिलाने डॉक्टर के पास गई हुई थी। इसी दौरान विकास घर में घुस आया और बच्ची के साथ रेप करने लगा। जब बच्ची की मां लौटी तो विकास की करतूत देख दंग रह गई। बच्ची की मां को देखते ही विकास मौके से भाग निकला था। बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया।


बच्ची की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 6 वर्ष की बच्ची घर पर अकेली थी, वह उससे कह कर गई थी कि कहीं जाना नहीं। घर पर ही रहना मैं बाबू को दिखाने डॉक्टर के पास जा रही हूं। जब मैं लौटी तो देखा कि पड़ोस में रहने वाले विकास यादव ने मेरी बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ रेप कर रहा था। SO मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )