सिद्धार्थनगर: मेन गेट का कुंडा तोड़ घर के अंदर घुसे चोर:बीस हजार नगदी समेत लाखों के जेवर उड़ाया, पीड़ित ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग

161

सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के कटरिया बाबू गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर ली। चोर घर से 20 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने त्रिलोकपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वंश गोपाल यादव ने बताया कि शनिवार को देर शाम उनके परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर गांव में स्थित दूसरे घर पर सोने चले गए थे। चोरी की गई जगह पर कुछ परिवार के सदस्य मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर बगल के कमरे में सो गए थे। रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर चकरोड पर बिखरे सामान को देखा, तो चर्चा करने लगे। इसी बीच, जब दूसरे कमरे में सो रहे लोग जागे, तो उन्होंने देखा कि दरवाजे का कुंडा कटा हुआ था। अंदर जाकर जब उन्होंने देखा तो संदूक, अटैची आदि गायब थे। चोरी का सामान गांव के बाहर बिखरा हुआ मिला, जिसमें 20 हजार रुपये नगद और लगभग तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण शामिल थे।

त्रिलोकपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई

इस घटना की सूचना मिलते ही त्रिलोकपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। त्रिलोकपुर थाना के थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )