अभी और बरसेंगे बदराः प्रदेश के 46 जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी

222

लखनऊ. यूपी में अभी पूरी तरीके से मानसून की विदाई नहीं हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत 46 जिलों में बारिश होने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अक्टूबर को यूपी के दोनों हिस्सों में कई जगहों पर बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है.

साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है. 9 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )