सिद्धार्थनगर: कुएं में कूदा मंदबुद्धि युवक, मौत

40

सिद्धार्थनगर। डिड़ई। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के करही बगही गांव निवासी एक मंद बुद्धि युवक सोमवार सुबह पानी से भरे कुएं में कूद गया। कुएं से जब तक लोग उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। करही बगही गांव निवासी राजेश त्रिपाठी उर्फ डब्लू (40) पुत्र धनुष मंद बुद्धि का था। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे वह गांव के कुएं में कूद गया। उसके कुएं में कूदने के बाद उसे बचाने के लिए कई लोग पहुंच गए लेकिन जब तक पानी भरे कुएं से उसे बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )