डीजे के धुन में नाचते गाते अबीर गुलाल के साथ स्थापित नव दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन

45

महराजगंज :घुघली शारदीय नवरात्र के समाप्त होते ही घुघली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा पिपरा ब्रहमन उर्फ बारीगांव (पकड़ियहवा टोला) क्षेत्र के गांव गांव होते हुए स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमाओं का डीजे के धुन में नाचते गाते अबीर गुलाल तथा दुर्गा मैया के जयकारों के साथ पकड़ियार बाला घाट पहुंचकर चिन्हित स्थान पर मूर्तियों की पूजा अर्चना के साथ विसर्जन किया गया।

सुबह से ही माता के भक्तों द्वारा
माता के जयकारों के साथ पकड़ियार बाला घाट पुल पहुंचकर दुर्गा प्रतिमाओं का विधि विधान और आरती पूजन के पश्चात विसर्जन किया गया। एक के बाद एक ग्रामीण क्षेत्रो से मूर्तियों का भी आना शुरू हो गया था जिसमे कुल छोटी बड़ी मूर्ति मिलाकर दर्जनों प्रतिमाओं का पकड़ियार बाला घाट पुल पर दुर्गा मैया के जयकारे के साथ विसर्जन किया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )