Tuesday, September 10, 2024
Home बड़ी खबर एक विवाह ऐसा भी, घर से रूठकर निकली पत्नी, पति के सामने...

एक विवाह ऐसा भी, घर से रूठकर निकली पत्नी, पति के सामने रखी शर्त, खाकी ने दोबारा कराई शादी, गिफ्ट देकर की विदाई

140

Aligarh News चार महीने की शादी में पत्नी और पति के बीच अनबन होने लगी। दोबारा शादी करने की जिद के बाद थाने में पुलिसकर्मी बराती बने और दंपती का दोबारा विवाह कराया गया। पत्नी पति के साथ ससुराल लौट गई।

अलीगढ़ । ये कहानी ऐसे जोड़े की है, जो चार माह पहले ही विवाह के बंधन में बंधे थे। कुछ दिन बाद ही दोनों में खटपट हुई तो महिला पति को छोड़कर चली गई। इगलास में आकर भटक गई। पुलिस ने उसे वन स्टाप सेंटर में रखवाया और पति से संपर्क कर थाने बुलवाया। यहां पत्नी ने अनोखी शर्त रख दी कि दोबारा शादी होगी, तभी साथ जाएगी। फिर क्या था… रूठी पत्नी को मनाने के लिए पति ने दोबारा औपचारिक रूप से ब्याह रचाया। विशेष बात ये रही कि खुद पुलिसकर्मियों ने माला, मिठाई आदि मंगवाई और शादी जैसा माहौल बनाया।

कहासुनी के बाद घर से निकल आई खुशबू

बिहार के पटना क्षेत्र की खुशबू की शादी दिसंबर 2022 में राजस्थान के जोधपुर के थाना शेरगढ़ के पबूसर निवासी भंवरा राम के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले दोनों में कहासुनी हो गई तो खुशबू घर से निकल आई। भटकती हुई किसी तरह इगलास कस्बा में पहुंच गई। तीन दिन पहले महिला पुलिस को मिली तो उसे वन स्टाप सेंटर (अलीगढ़) भेज दिया गया। महिला के बताए गए पते की पड़ताल कर पति को सूचना देकर थाने बुलाया गया। मंगलवार को पति भंवरा राम यहां पहुंच गया। महिला ने पुलिस के समक्ष पुन: विवाह करने पर ही पति के साथ जाने की शर्त रख दी।

थाने में मिठाई और गिफ्ट मंगाकर कराया विवाह

कस्बा चौकी प्रभारी दिनेशचंद्र यादव ने बाजार से माला, मिठाई व गिफ्ट मंगाकर दंपती का कोतवाली में विवाह कराया। दंपती ने एक दूसरे को माला पहनाई। इसमें घराती-बराती पुलिसकर्मी ही बने। पुलिसकर्मियों ने दोनों को मिठाई खिलाई और खुशी-खुशी विदा किया। सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि पति से बिछुड़कर आई महिला को बरामद किया गया था। मंगलवार को उसे पति को सौंप दिया गया है।