एस. एस. बी व नेपाल ए. पी. एफ के बीच समन्वय बैठक की गई ।

32

   
श्रावस्ती।।कमांडेंट,62वीं वाहिनी स.सी.बल भिनगा के दिशा निर्देशन में ‘ए’ समवाय भैसाईनाका प्रभारी निरीक्षक /सामान्य- जिया लाल एवं APF नेपाल के उप निरीक्षक- दमार पौडेल (APF 42वी वाहिनी) के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन किया गया I

इस समन्वय बैठक के दौरान सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल APF दोनों पक्षों के बीच निम्न लिखित बिन्दुओं पर चर्चा एवं सहमति बनी | जो इस इस प्रकार है :-
1. आने वाले दिनों में दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए सीमा पर कड़ी चौकसी के साथ  निगरानी रखना तथा सीमा के  दोनों ओर  शांति तथा  सौहार्दपूर्ण तरीके से  पर्व मनाने पर  विचार हुआ।
2. जंगली जीव जंतुओं की सुरक्षा एवं अवैध तस्करी पर नियंत्रण ।
3. सीमा तथा सीमा स्तंभो की सुरक्षा पर विचार हुआ ।
4. सीमा पर किसी तरह की अतिक्रमण न हो इस पर विचार हुआ ।
5. तीसरे देश के व्यक्तियों  की अवैध आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाए |
6. तस्करी व अपराध संबंधी विषय पर सूचना आदान- प्रदान करने पर विचार हुआ  |
7. सीमा पर अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी व निर्माण पर नियंत्रण ।
8. लकड़ी तस्करी के  नियंत्रण  पर बातचीत हुआ ।
9. भारत-नेपाल आपसी सम्बन्ध कायम व मजबूत बना रहे l
10. दोनों समवाय प्रभारी के बीच वार्तालाप किया गया कि समय समय पर संयुक्त गश्त किया जाए एवं वॉलीबॉल खेल खेला जाए
11. अंत में 62 वी वाहिनी ‘ए’ समवाय भैसाईनाका  की ओर से दीपावली एवं छठ पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी और सूक्ष्म जलपान के साथ समन्वय बैठक को समापन किया गया ।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती