यातायात नियमों के पालन हेतु सघन चेकिंग अभियान

23

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात श्री मो. शमीम व यातायात टीम द्वारा श्रावस्ती जिले में सड़क सुरक्षा को सुधारने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस व अन्य सरकारी कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की गई।इस अभियान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा, जिलाधिकारी कार्यालय श्रावस्ती, और अन्य सरकारी कार्यालयों पर सघन चेकिंग की गई। यातायात नियमों का पालन न करने और हेलमेट न पहनने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को शत-प्रतिशत यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। यह स्पष्ट किया गया कि सड़क पर निकलने से पहले सभी को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना होगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भविष्य में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती