श्रावस्ती जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा दुकानों से 30 नमूने लिए गए।

23

श्रावस्ती।।FSW (Food Safety on Wheels) सचल ,खाद्य प्रयोगशाला द्वारा कृत कार्यवाही का विवरण दीपावली एवं आगामी पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्व एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के क्रम में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में एफ0एस0डब्लू वैन के माध्यम से श्री इन्दल यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिर्जापुर चैराहा तहसील जमुनहा में खाद्यकारोबारकर्ताओं को प्रशिक्षण एवं जागरूकता करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थो जैसे पेडा,बूदी लड्डू, बेसन, अरहर दाल, काली मिर्च, जीरा, सरसों तेल, हल्दी पाउडर, दूध, आदि के 30 नमूनें जांच किए गए जिसमें 03 नमूनंे 02 बर्फी, 01 काली मिर्च, मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। मौके पर ही खाद्यकारोबारकर्ताओं को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जागरूक किया गया

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती