श्रावस्ती: पानी से मिला युवक का शव : पुल पर खड़ी मिली साइकिल, जांच में जुटी पुलिस

156

श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में उल्टहवा पुल के पास पानी में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुल पर एक साइकिल खड़ी थी, जिसमें टॉर्च लगी थी। नीचे एक जूता रखा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के पीछे की वजह जानने में जुटी हुई है

यह घटना तब सामने आई जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सुधीर सिंह को दी। पुल के पास एक साइकिल और कुछ सामान मिला लेकिन वहां आसपास कोई व्यक्ति नहीं था। इसके बाद थाना मल्हीपुर पुलिस को खबर दी गई। थाना प्रभारी और टीम ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तलाशी करवाई, जिसमें पानी से एक शव बरामद हुआ।

शव की पहचान राजेश कुमार वर्मा के रूप में हुई है। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। परिजनों ने बताया कि राजेश सुबह करीब 4 बजे घर से निकले थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के पीछे की वजह जानने में जुटी हुई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )