छठ महापर्व के दृष्टिगत सोनौली सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस कप्तान

302

महराजगंज। छठ महापर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने आज नेपाल-भारत सीमा पर स्थित सोनौली की अंतरराष्ट्रीय नागरिक पुलिस चौकी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष अंकित सिंह और चौकी प्रभारी को आगामी छठ महापर्व के दृष्टिगत सुरक्षा के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण और सीमा क्षेत्र में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को त्योहार के दौरान मुस्तैदी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए, ताकि सीमा पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
छठ महापर्व के अवसर पर नेपाल-भारत सीमा पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने चौकी के समस्त जवानों को पूरी तत्परता से तैनात रहने की हिदायत दी है, ताकि हर प्रकार की चुनौती का सामना किया जा सके और श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )