-थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर* *जनपद सुलतानपुर*

47

*थाना – अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 202/2023 धारा 147/148/149/302/120B भादवि व 5/25/27 आर्म्स एक्ट मे से सम्बन्धित वाछिंत/ वारण्टी/इनामिया 15000/- रू0 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।*

*संक्षिप्त विवरण :-*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व / निकट परिवेक्षण में अपराधियो पर अंकुश तथा अपराध पर रोकथाम में चलाये जा रहे अभियान के तहत दोहरा हत्याकाण्ड में अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 202/2023 धारा 147/148/149/302/120B भादवि व 5/25/27 आर्म्स एक्ट मे वाछिंत/ वारण्टी/इनामिया अभियुक्त शिवम मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा निवासी ग्राम अरसिया डिहवा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को आज दिनांक 05/11/2024 अखण्डनगर पुलिस द्वारा बजरंग तिराहा कस्बा अखण्डनगर से समय करीब 10.57 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण –* वर्ष 2013 में ग्राम मरूई किशुनदासपुर में हुये विवाद में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/2013 धारा 147/148/323/504/506/308 भा0द0वि0 में मजरूब राजमन राजभर के बयान के आधार पर दोहरे हत्याकाण्ड के मृतक विजय राजभर का नाम प्रकाश में आया था विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन में मृतक विजय राजभर के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य न मिलने पर नामजदगी गलत हुई परन्तु मुकदमा उपरोक्त के मृतक राजमन राजभर पुत्र कुट्टू राजभर का पुत्र गुल्लू राजभर इस बात को मानने के लिए तैयार नही था इसी कारण से अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर इस दोहरे हत्याकाण्ड को अंजाम दिया । हत्या मे शामिल वाछिंत/ वारण्टी/ 15000/- के इनामिया अभियुक्त शिवम मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा निवासी ग्राम अरसिया डिहवा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को आज दिनांक 05/11/2024 को थाना अखण्डनगर की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

*नाम पता हिरासत में लिये गये अभियुक्त :-*
1.अभि0 शिवम मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा निवासी ग्राम अरसिया डिहवा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष

*बरामदगी:-*
1. एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त-*
1.मु0अ0सं0 64/21 धारा 307/34 भा0द0वि0 थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0 80/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 98/21 धारा 3(1) यूपी गैगे0एक्ट थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
4.मु0अ0सं0 202/23 धारा 147/148/149/302/120B भादवि व 5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
5.मु0अ0सं0 368/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

*गिरफ्तारी/ बरामदगी में लेने वाली पुलिस टीम :-*
1.प्र0नि0 श्याम सुन्दर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
2.का0 मनीष सिंह
3.का0 विकाश पाल
4.का0 निकेश यादव