यातायात माह के अंतर्गत जनसेवा एवं अनुशासन पर जोर

51

पुलिस अधीक्षक के निर्देश में यातायात कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

श्रावस्ती।यातायात माह के तहत पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार सिंह एवं प्रभारी यातायात श्री मो0 शमीम ने पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय में यातायात कर्मियों, होमगार्ड तथा पीआरडी कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।इस बैठक में यातायात व्यवस्था ड्यूटी के दौरान आम जनमानस के प्रति उनके व्यवहार और आचरण को विनम्र एवं सहनशील बनाए रखने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही ड्यूटी के समय अपने टर्न आउट (व्यक्तिगत प्रस्तुति) को व्यवस्थित एवं प्रभावशाली बनाए रखने के निर्देश दिए गए। यातायात माह के दौरान विशेष रूप से ट्रैफिक नियमों के पालन में जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी पर चर्चा की गई और सभी कर्मियों को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया कि यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से हो।
बैठक में मौजूद सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे जनता के साथ संवाद में शालीनता का परिचय दें और उनकी सहायता में तत्पर रहें, जिससे जनता का यातायात पुलिस पर विश्वास बढ़े और यातायात माह के उद्देश्यों की पूर्ति सफलतापूर्वक हो सके।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती