लाडकी बहिन योजना की राशि में इजाफा, बिजली बिल में कटौती, महायुति ने किए ये 10 चुनावी वादे

201

कोल्हापुर की प्रचार सभा में महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महायुति ने चुनावी वादों की घोषणा की है. मंगलवार (5 नवंबर) को किए गए ऐलान में लाडकी बहिन योजना, बिजली, रोजगार, वृद्धापेंशन, गरीबों के लिए घर और भोजन जैसे वादों का जिक्र है. महायुति में शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी शामिल है. सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने कोल्हापुर में मंदिर के दर्शन किए. उनके साथ महायुति के नेता भी मौजूद रहे.

महायुति के वादे

 

    • प्यारी बहनों को 2100 रु हर महीने. 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये देने और महिला सुरक्षा के लिए 25,000 महिलाओं को पुलिस बल में शामिल करने का वादा

 

    • किसानों की ऋण माफी और कृषक सम्मान योजना के माध्यम से 15000 रु हर साल 12,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये देने का वादा और साथ ही एमएसपी पर 20% सब्सिडी

 

    • सभी के लिए भोजन और आश्रय हर गरीब को भोजन और आश्रय देने का वादा

 

    • वृद्धावस्था पेंशन धारकों को 2100 रु प्रति माह 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये देने का वादा

 

    • आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर राज्य में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर रखने का वादा

 

    • 25 लाख रोजगार सृजन और 10 लाख छात्रों को 10,000 रु प्रशिक्षण के माध्यम से 10 लाख छात्रों को प्रति माह 10,000 रुपये ट्यूशन फीस देने का वादा

 

    • 45,000 गांवों में पंडन सड़कें बनाई जाएंगी राज्य के ग्रामीण इलाकों में पंडन सड़कें बनाने का वादा

 

    • आंगनवाड़ी और आशा सेवकों को 15000 रुपये और सुरक्षा कवर प्रति माह 15,000 रुपये वेतन और सुरक्षा का वादा

 

    • बिजली बिलों में 30% की कटौती करके सौर और नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करने का वादा

 

    • सरकार बनने के बाद ‘विजन महाराष्ट्र@2029’ 100 दिनों के भीतर पूरा करने का वादा

 

बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. महायुति का मुकाबला विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी से है जिसमें शरद पवार, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे शामिल हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )