अज्ञात लोगों द्वारा जंगल में हिरण का किया गया शिकार लाठी डंडों से पीट कर हिरण को उतारा मौत के घाट पुलिस कर रही शिकारियों की तलाश

96

श्रावस्ती।गिरन्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैपुरा ग्राम मनिहारतारा खुशामदपुर में दिन शुक्रवार सायं काल कुछ अज्ञात लोगों द्वारा प्रतिबंधित जंगली जानवर हिरन का शिकार किया गया जिसमें शिकार के दौरान प्रतिबंध जंगली जानवर हिरण की मौत हो गई वही शिकारियों द्वारा उसे लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दी गई वही मारने वाले लोगों की पहचान सईदा गांव के रूप में की गई है वही ग्रामीणों के सूचना देने पर थाना प्रभारी हरदत्त नगर गिरट व उपजिलाधिकारी जमुनहा अषीश भारद्वाज ने मौके पर पहुंच कर घटना को संज्ञान में लेकर मृत हिरण को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही सवाल इस बात की है कि इस जनपद में ऐसे घटना को अंजाम देते रहेंगे और बेजुबान मारे जाते रहेंगे अब इस घटना में शामिल लोगों पर वन जीव प्रभाग द्वारा क्या कार्यवाही किया जाएगा तथा इस संबंध में थानाध्यक्ष हरदत नगर गिरंट शैलकांत उपाध्याय से जानकारी लेने पर बताया गया कि शिकारीयो की तलाश की जा रही है जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती