थाना समाधान दिवस में कुल आये 08 मामलों में से 01 का निस्तारण मौके पर ही*

66

महराजगंज: थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना चौक में जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
थाना समाधान दिवस में कुल 08 मामले दोनो अधिकारियों के समक्ष आए, जिसमें 01 मामले को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। अवशेष मामलों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन करते हुए मौके पर जाकर सम्यक कार्यवाही द्वारा शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित करवाने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष चौक ने बताया कि जनसुनवाई के तत्काल उपरांत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार संयुक्त टीमों को प्रकरणों के निस्तारण हेतु क्षेत्र में भेज दिया गया। सभी टीमों को मामले की गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है।

थाना समाधान दिवस में थानाध्यक्ष चौक शशैलेंद्र शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।