घर में निकला रसेल पाइपल सर्प वन विभाग द्वारा पदकर जंगल में छोड़ा गया

151

श्रावस्ती। हरदत्त नगर गिरंट रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर भरथा में रसेल पाइपल सर्प घर में निकला नफीश खान समज सेवी के सूचना पर वन विभाग की टीम क्षेत्रीय वनाधिकारी राम मिलन के निर्देश पर वन दरोगा विवेक श्रीवास्तव, दैनिक श्रमिक पलटू राम, कपिल देव सिंह, अयोध्या प्रसाद आदि ने मौक़े पर पहुंचकर नफीस के घर से सर्प को पकडकर वन विभाग की टीम लाकर सुजान डीह के जंगल में लाकर छोड़ दिया ।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती