बॉर्डर एरिया में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में कम्युनिटी पुलिसिंग चौपाल का आयोजन

57

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नें प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया गया

श्रावस्ती।जनपद के भारत-नेपाल सीमा से लगे गांवों में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के उद्देश्य से सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़िया के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन दोनों मिलकर सीमावर्ती इलाकों में विकास और सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों को सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि नेपाल सीमा के निकट स्थित होने के कारण यह क्षेत्र संवेदनशील है और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और सतर्कता बनाए रखना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। सीमावर्ती क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों, अवैध व्यापार और सीमा पार से संभावित अपराधियों की आवाजाही जैसी गतिविधियों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की नियमित गश्त, अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से अपील की कि वे संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठाएगी और इसके लिए स्थानीय लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण है। स्थानीय निवासियों से उन्होंने आपसी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही सीमा क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जा सकता है। इसके अलावा, उन्होंने ग्रामीणों को सीमावर्ती सुरक्षा और सामुदायिक पुलिसिंग के महत्व को समझाते हुए पुलिस से संवाद बनाए रखने की भी सलाह दी।
चौपाल में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ ग्रामवासियों को आपसी सहयोग एवं संवाद की भावना को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया गया। जन चौपाल में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, बिजली कनेक्शन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, एवं अल्पसंख्यक कल्याण पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, अधिशासी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, खण्ड विकास अधिकारी सिरसियाअखण्ड प्रताप सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण रहे।

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती