सिद्धार्थनगर: इटवा में पुलिया के नीचे गिरा बाइक सवार: गंभीर रूप से घायल, लोग बोले-टूटी पुलिया का नहीं हो रहा मरम्मत

47

सिद्धार्थनगर। इटवा के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के देवभरिया गांव के पास टूटी पुलिया के कारण तीन बाइक सवार गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए। सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते हुए इस हादसे में तीनों युवकों को चोटें आईं। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वाहन निकालने और बैरीकेडिंग कराने के प्रयास में जुटी हुई है।


युवक अपने घर लौट रहे थे

यह हादसा पथरा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंदा के तीन युवकों के साथ हुआ, जिनमें अजय यादव (30), दिलीप शर्मा (32) और सर्वेश शर्मा (28) शामिल थे। तीनों युवक अपनी बाइक से धोबहा अपने रिश्तेदार के यहां गए थे और वापस लौटते समय देवभरिया गांव के पास पहुंचे थे। अचानक सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी को देख बाइक सवारों ने बाइक को किनारे किया, लेकिन इसी दौरान वे टूटी पुलिया से नीचे गिर पड़े। दुर्घटना को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह तीनों युवकों को बाहर निकाला।


सिंचाई विभाग की लापरवाही से टूटी पुलिया बनी हादसे का कारण

देवभरिया गांव के पास स्थित पुलिया लंबे समय से टूटी हुई थी। इस पुलिया की मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग ने सड़क किनारे खोदाई की थी, लेकिन सुरक्षा के कोई भी उपाय नहीं किए गए थे। इसका खामियाजा इन तीन युवकों को भुगतना पड़ा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी, और तीनों को पहले जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां अजय यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

गोल्हौरा थाने के एसओ बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल भेजा और दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को निकलवाया। साथ ही, सुरक्षा के दृष्टिकोण से घटना स्थल के पास बैरीकेडिंग भी कराई गई है ताकि आगे कोई अन्य दुर्घटना न हो।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )