UP By Election: कांग्रेस के गढ़ अमेठी में सपा का पोस्टर, लिखा- अखिलेश का फियर… भाजपा का अंत नियर

103

उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव (UP By Election) को लेकर पार्टियों के बीच पोस्टर वार तेज हो गई है। अमेठी (Amethi) में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए नया पोस्टर (Poster) जारी किया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ’27 के सत्ताधीश’ बताते हुए लिखा गया है, ‘जितना चुनाव टालोगे, उतना बुरा हारोगे।’ यह पोस्टर सपा की महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह की ओर से अंबेडकर तिराहे पर लगाया गया है।

कहा- 2027 में अखिलेश बनेंगे मुख्यमंत्री
पोस्टर में बीजेपी को चुनौती देते हुए लिखा है, ‘अखिलेश का फियर है, भाजपा का अंत नियर है।’ इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सपा की महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि 2027 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, क्योंकि उनके पास जनता का समर्थन और मैन पावर है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास केवल झूठ बोलने और बुलडोजर चलाने की ताकत है।

बीजेपी की जमानत जब्त का दावा
सपा ने अपने पोस्टर में बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए दावा किया कि इस बार समाजवादी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे और बीजेपी प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )