श्रावस्ती: इकौना बाईपास पर पेट्रोल पंप पर हो रही धोखाधड़ी, ग्राहकों को लगाया जा रहा चुना

248

श्रावस्ती। इकौना/ पेट्रोल-डीजल की दिन-प्रतिदिन बढ़ती कीमतों के साथ ही श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंपों पर तेल की घटतौली का खेल भी धड़ल्ले से बढ़ता जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं पर दोहरी मार पड़ रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पेट्रोल पंप के सेल्समैन लंबे समय से घटतौली कर ग्राहकों को चूना लगा रहा है।


*आंखों में झोंक रहे धूल*
पेट्रोल पंपों पर ग्राहक के पहुंचने के बाद कितने का तेल डालूं, पूछने के साथ ही कर्मचारी आंखों में धूल झोंकने का खेल शुरू कर देते हैं। ग्राहक अगर सौ रुपये या उससे ज्यादा का तेल डालने को कहता है तो पंप पर मौजूद वेंडर्स आपस में इशारा कर सतर्क हो जाते हैं।

बातों में उलझा देते हैं सेल्समैन
अगर ग्राहक तेल की अधिक मात्रा में भरवाने की बात करते हैं तो सेल्समैन पहले कम तेल की मांग करने वाले चालक के वाहन में तेल डालते हैं। अगर पांच सौ रुपये के तेल की मांग करते हैं तो दूसरी गाड़ी में 50 या सौ रुपये का तेल पहले डालेगा। इसी बीच दूसरा वेंडर आकर आपसे बातें करना शुरू करेगा। पेट्रोल पंप पर हो रही धोखाधड़ी, ग्राहकों को लगाया जा रहा चुना