वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 से संबंधित 01 और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

58

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री संतोष कुमार के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री शैलकांत उपाध्याय थाना हरदत्तनगर गिरन्ट मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 194/2024 धारा 325 BNS व 9/51 वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 थाना हरदत्तनगर गिरन्ट से सम्बन्धित 01 और वांछित अभियुक्त को धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
मुस्तकीम उर्फ चुनमुन पुत्र अब्बास खाँ निवासी सैदा थाना रिसिया जनपद बहराइच
गिरफ्तारी का स्थान
ग्राम गौसपुर चौराहा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.थानाध्यक्ष श्री शैलकांत उपाध्याय थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती। 2. व0उ0नि0 अंकुर वर्मा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती।
3.का0 दीपू गौतम थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती