अयोध्या: राम जन्मभूमि में तैनात PAC जवान ने राइफल से खुद को मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

283

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) जनपद में शुक्रवार यानी आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां भगवान रामलला की सुरक्षा में तैनात पीएसी (PAC) के सिपाही (Constable) ने अपनी राइफल से खुद को ड्यूटी प्वाइंट पर ही गोली मार (Shot Himself) ली है। वहीं, इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

इलाज से पहले ही सिपाही की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही के गले में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में पास के ही श्रीराम अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने सिपाही की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, लेकिन सिपाही को बचाया नहीं जा सका। पीएसी जवान का नाम कुलदीप कुमार त्रिपाठी बताया जा रहा है। यह घटना सुबह सवा 6 बजे के आसपास की है।
पीएसी 25वीं बटालियन रायबरेली बी-कंपनी में तैनात था जवान
बताया जा रहा है कि रामलला के प्रवेश द्वार वेद मंदिर के सामने क्रॉसिंग वन पर ड्यूटी पर तैनात पीएसी 25वीं बटालियन रायबरेली बी-कंपनी में तैनात सिपाही कुलदीप कुमार त्रिपाठी ने खुद को अपनी ही राइफल से गोली मार ली थी। रायबरेली की बटालियन बी-कंपनी में 2019 से तैनात सिपाही कुलदीप कुमार त्रिपाठी के खुद को गोली मारने से हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना आला अफसरों को दी। इसके बाद अफसर मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया।
परिजनों से संपर्क कर रही पुलिस
यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. 23 वर्षीय सिपाही कुलदीप कुमार त्रिपाठी सिद्धार्थ नगर जनपद का रहने वाला था जो 2019 में भर्ती हुआ था। घटना को लेकर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच में जुटी है। पीएसी जवान के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है।