अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर में तैनात PAC जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप

116

धर्मनगरी अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान (PAC Jawan) के साथ शुक्रवार की सुबह यानी आज बड़ा हादसा हो गया। पीएसी जवान सुबह करीब सवा 6 बजे राम जन्मभूमि परिसर से सटे वेद मंदिर के पास क्रॉसिंग वन के करीब तैनात था। बारिश की वजह से जवान की राइफल में पानी चला गया था। ऐसे में जब वह बैरल साफ कर रहा था तो अचानक गोली चल गई जो पीएसी जवान को जा लगी।

इलाज के दौरान पीएसी जवान की मौत

आनन-फानन में पीएसी जवान को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौतो हो गई। पुलिस ने घटना की सूचन मृतक जवान के परिजनों को दे दी है। घटना की जानकारी देते हुए एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय ने बताया कि 2019 बैच का सिपाही कुलदीप कुमार त्रिपाठी उम्र लगभग 30 वर्ष पीएसी 25 बटालियन रायबरेली बी कंपनी का सिपाही था।

उन्होंने बताया कि उसकी ड्यूटी वेद मंदिर के पास क्रॉसिंग वन पर थी. शुक्रवार की सुबह बरसात होने के कारण जवान की बंदूक में पानी चला गया था, जिसकी बैरल की सफाई करने की कोशिश जवान कर रहा था। इसी दौरान बैरल की सफाई के बीच गोली चल गई जो की जवान के गले में जा धंसी।

एसपी ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद अन्य जवान उसे तत्काल अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर किया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई। जवान सामान्य रूप से अपनी ड्यूटी पर तैनात था किसी प्रकार के किसी तनाव या परेशान होने जैसी बात सामने नहीं आई है।