श्रावस्ती: गोवध करनें वाले 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार व घटना में कारित उपकरण बरामद

134
श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि राप्ती नदी का जलस्तर घट-बढ़ रहा है। लक्ष्मनपुर कोठी स्थित राप्ती बैराज पर खतरे का निशान 127.70 सेंटीमीटर है। शुक्रवार को प्रातःकाल 08 बजे राप्ती का जलस्तर 127.50 सेंटीमीटर पर था जो सायं 06 बजे तक 127.50 सेंटीमीटर पर ही स्थिर है, जो खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर कम है। फिर भी नदी के घटते-बढ़ते जल स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी बाढ़ चौकी प्रभारियों एवं चौकी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा जनपद स्तर पर बाढ़ एवं अन्य आपदाओं के प्रबन्धन एवं सूचनाओं के त्वरित सम्प्रेषण हेतु कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष के पास ’’इमरजेंसी आपरेशन सेन्टर’’ आपदा कार्यालय में संचालित है। बाढ़ कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्युटी 24 घण्टे चक्रानुक्रम में लगायी गई है। यह कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर प्राप्त सूचनाओं को पंजिका में दर्ज करके प्राप्त सूचनाओं से प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोमरूम को तत्काल अवगत करायेंगे। इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 8545092198, 05250297302, 05250297301 है। यह कन्ट्रोल रूम 24×7 अनवरत क्रियाशील है।

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर/भिनगा अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व में उ0नि0 श्री विजय बहादुर सिंह मय हमराह के द्वारा मुखविर की सूचना पर थाना स्थानीय पर गोवध अधिनियम के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 430/2023 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण 1.ननऊ पुत्र महताब 2.महताब पुत्र मो0 बक्स निवासीगण ग्राम सम्हारपुरवा थाना कोतवाली भिनगा जिला श्रावस्ती को खपरीपुर मोड़ के पास भुजंगा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 अदद लोहे का बाका,01 अदद लोहे की छुरी,01 अदद लकड़ी का ठीहा बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 24.08.2023 को श्री रमेश चन्द्र वर्मा पुत्र शेषराम ग्राम सम्हारपुरवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें वादी द्वारा उल्लिखित किया गया कि दिनांक 12.08.2023 को आवेदक के गाय की बछिया खूटे से खुलकर कहीं चली गयी थी जिसे काफी तलाश किया गया परन्तु कुछ पता नही चला ।

दिनांक 13.08.2023 की शाम को गांव के तलाब मे एक पालीथीन में रखा हुआ कुछ हड्डी व मांस का टुकड़ा मिला था जिसकी सूचना देकर पशु चिकित्सक को बुला कर सैम्पल एकत्र करवाया गया था तथा हम लोगो द्वारा बछिया को काटने वालो की तलाश व पता लगाया जा रहा था अब जानकारी हुई है कि 1.ननऊ पुत्र महताब 2.महताब पुत्र मो0 बक्स निवासी गण ग्राम सम्हारपुरवा थाना कोतवाली भिनगा जिला श्रावस्ती के द्वारा बछिया की मृत्यु कारित कर दी है, सूचना के पर थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 430/2023 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया जिनके क्रम में द्वारा आज दिनांक 25.08.2023 को अभियुक्तगण 1.ननऊ पुत्र महताब 2.महताब पुत्र मो0 बक्स निवासीगण ग्राम सम्हारपुरवा थाना कोतवाली भिनगा को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी का स्थान
खपरीपुर मोड़ के पास भुजंगा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. ननऊ पुत्र महताब निवासी ग्राम सम्हारपुरवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
2.महताब पुत्र मो0 बक्स निवासी ग्राम सम्हारपुरवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
बरामदगी
01 अदद लोहे का बाका,01 लोहे की छुरी,01 लकड़ी का ठीहा ।
गिरफ्तारी टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नारायण सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
2.उ0नि0 श्री विजय बहादुर सिंह
3.हे0का0 अखण्ड प्रताप सिंह
4.हे0का0 अमित यादव
5.का0 अनिकेत कुमार