9वीं में पढ़ता था 16 साल का शैलेश यादव, खून से लथपथ मिली लाश, कूचा हुआ था सिर: मौके पर उस मुस्लिम लड़की के अब्बा के मोबाइल-चप्पल मिले जिससे था ‘अफेयर’

85

शैलेश एक मुस्लिम लड़की से बात करता था। ऐसे में घरवालों को संदेह हुआ कि हत्या सिर्फ लड़की के परिजन ही कर सकते हैं। पड़ताल हुई तो शव के पास से चप्पल और फोन मिले। दोनों ही लड़की के परिजनों के थे।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कक्षा 9 में पढ़ने वाले एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम शैलेश कुमार यादव है जिनका शव शनिवार (30 नवंबर 2024) को घर के पास बरामद हुआ। हत्या की वजह शैलेश का एक मुस्लिम लड़की से अफेयर बताया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज करके शैलेश की कथित प्रेमिका के अम्मी-अब्बू सहित कुल 5 आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना प्रयागराज के थानाक्षेत्र उतरांव की है। यहाँ के गाँव इस्माइल लाला का पूरा में अश्वनी कुमार यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं। अश्वनी का 16 वर्षीय बेटा शैलेश यादव जिले के ही एक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था। शनिवार की शाम को वह अपने घर पर था। तभी अचानक एक कॉल आती है और शैलेश बात करता हुआ बाहर निकल जाता है। देर रात तक जब वो घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। शैलेश का फोन भी बंद आने लगा…..”

शैलेश की हत्या फावड़े से सिर पर वार करके हुई थी। ग्रामीणों को शव लहूलुहान हालात में मिला था। पुलिस ने इस आशंका के चलते लाश के पास मिली चप्पल लड़की के अब्बू को पहनाई। चप्पल संदिग्ध के पैरों में एकदम फिट आ गई। मौके से मिला मोबाइल फोन भी लड़की के अब्बू का ही निकला। आखिरकार पुलिस ने मृतक की प्रेमिका, उसके के अब्बू, अम्मी, दादा और एक अन्य युवक सहित कुल 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ चल रही है।

उक्त प्रकरण में थाना उतरांव पुलिस द्वारा नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु मॉर्चरी भेजा जा चुका है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना उतरांव पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

— DCP GANGANAGAR PRAYAGRAJ (@DCPGNagarPRJ) December 1, 2024
इस बीच मामला 2 समुदायों से जुड़ा होने की वजह से गाँव में तनाव फ़ैल गया है। हालत को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।