दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव है’, अजित पवार पर एकनाथ शिंदे के बयान से लगे ठहाके, वीडियो वायरल

81

Maharashtra News: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनने जा रही महायुति सरकार की तस्वीर पर सस्पेंस बढ़ गया है. दरअसल, शिवसेना अध्यक्ष और कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने नई सरकार में शामिल होने को लेकर रुख साफ नहीं किया है. उन्होंने सरकार में शामिल होने को लेकर देवेंद्र फडणवीस की अपील के बाद कहा कि शाम तक इंतजार करें.

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि शाम तक उनका (एकनाथ शिंदे) समझ आएगा, मैं शपथ लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा. इसके बाद एनसीपी प्रमुख पवार को जवाब देते हुए शिंदे ने हल्के अंदाज में कहा, “दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है.”

इस दौरान एकनाथ शिंदे तेज हंसे. वहां मौजूद देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य नेता भी हंसी नहीं रोक सके.

महाराष्ट्र में बनने जा रही देवेंद्र फडणवीस की नई सरकार में शामिल होने के लेकर एकनाथ शिंदे ने पत्ते नहीं खोले हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसपर फैसला लिया जाएगा. इससे पहले फडणवीस ने उनसे अपील की.

शिंदे ने पुराने घटनाक्रम की तरफ किया इशारा

बता दें कि नवंबर 2019 को अजित पवार ने चौंकाते हुए देवेंद्र फडणवीस से हाथ मिला लिया था और सुबह सुबह डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. हालांकि ये सरकार एक हफ्ते भी नहीं चली. इसके बाद अजित पवार ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी में बगावत कर दी और दो जुलाई 2023 को एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए. ये शपथ शाम को हुई थी.

अब एक बार फिर अजित पवार देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ लेने जा रहे हैं. फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा, ”मैं स्वयं एकनाथ शिंदे के पास गया था. हम सभी की इच्छा है कि इस सरकार में वे हमारे साथ रहें. मुझे विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे. पिछले ढाई सालों में हमने साथ मिलकर काम किया है.”

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें