कल होगा ’श्रावस्ती महोत्सव’ का भव्य शुभारम्भ, मा0 प्रभारी मंत्री जी होंगे मुख्य अतिथि

196

प्रख्यात कलाकारों सहित स्थानीय कलाकारों,
छात्र-छात्राओं द्वारा किये जाएंगे विविध कार्यक्रम-जिलाधिकारी

विभागों द्वारा लगायी जाएंगी प्रदर्शनी, गोष्ठी एवं स्टाल-जिलाधिकारी


श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि श्रावस्ती महोत्सव कार्यक्रम 06 से 09 दिसम्बर, 2024 तक कुल चार दिवसीय रहेगा। जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न कलाकारों के माध्यम से आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम के प्रथम दिन 06 दिसम्बर, 2024 को अपरान्ह 02 बजे मुख्य अतिथि जी द्वारा ’श्रावस्ती महोत्सव’ का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया जाएगा तथा शंखनाद व गीता पाठ सुरभारती निगम विद्यापीठ गुरूकुल संस्कृत विद्यालय गिलौला द्वारा किया जाएगा। सेना के बैंड से मुख्य अतिथि का स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा विभागीय एवं सैन्य प्रदर्शनियों का उद्घाटन एवं अवलोकन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त अपरान्ह 02ः15 बजे से विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें बुद्ध बंदना, हनुमंता डांस परफॉरमेंस मुंबई के कलाकारों द्वारा, कुचिपुड़ी नृत्य, थारू नृत्य, श्री राम जानकी संस्कृत उच्चतर मा0वि0 इकौना द्वारा श्लोक वाचन, सरस्वती वन्दना-जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा, आयोजित किया जाएगा।इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में क्रमशः 1-राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी-सामू0नृत्य-नेहरू स्मारक गिलौला द्वारा, 2-रास लीला-राजकीय महामाया बा0इ0का0 इकौना, 3-नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा गुजराती डान्स, 4-कैंपस मार्टिअस अकादमी, इकौना श्रावस्ती द्वारा ’आरम्भ है प्रचण्ड है’ का प्रस्तुतीकरण, 5-आश्रम पद्धति विद्यालय, भिनगा द्वारा नृत्य/पिरामिड, 6-मां तुझे सलाम-सामूहिक नृत्य-राजकीय इं0का0 भिठ्ठी, 7-पुलवामा हमले पर नाटिका राजकीय हाईस्कूल भचकाही, 8-शहीदों के परिवार एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह, 9-लोक नृत्य-जगतजीत इन्टर कालेज इकौना द्वारा नृत्य नाटिका, 10-सूफी/देशभक्ति गीत मो0 मिज्जन खां बहराइच, 11-देशभक्ति गीत मो0 शमीम अंसारी भिनगा द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
रात्रि 06 बजे से जनपद की प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका सुश्री राधा श्रीवास्तव का प्रस्तुतीकरण एवं 08 बजे से प्रख्यात भजन गायिका अनुराधा पौडवाल जी का गायन कार्यक्रम आयोजित होगा।महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये जाएंगे। जिसमें आयुष विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, नगर पालिका, आई0सी0डी0एस0, समाज कल्याण, परिवहन, खादी ग्रामोद्योग, युवा कल्याण, पशुपालन, ओ0डी0ओ0पी0, उद्यान विभाग, व्यवसायिक शिक्षा, राज्य प्रकाशन, जल निगम, कृषि विभाग सहित अन्य स्टाल लगाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा लोगों को लाभान्वित भी किया जाएगा।