स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारम्भ

95

श्रावस्ती। जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि खेल निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई सौरभ यादव एवं क्रीड़ाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर वर्ग बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता, बालक खो-खो, फुटबॉल प्रतियोगिता एवं बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें मुख्यतः बलदेव प्रसाद नागरिक इंटर कॉलेज अमवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना, राजकीय आश्रम पद्धति भयापुरवा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी, नवोदय विद्यालय श्रावस्ती, राजकीय बालिका विद्यालय श्रावस्ती, श्री अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज श्रावस्ती, जनता इंटर कॉलेज श्रावस्ती, केंद्रीय विद्यालय श्रावस्ती, जूनियर हाईस्कूल श्रावस्ती, जगजीत इंटर कॉलेज इकौना श्रावस्ती, आदि टीमों ने प्रतिभा किया।
प्रथम दिवस में एथलेटिक्स बालिकाओं में लंबी कूद में प्रथम स्थान आंचल तिवारी जगजीत इंटर कालेज द्वितीय स्थान संजना कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं तृतीय स्थान ललिता राजकीय आश्रम पद्धति भयापुरवा रही। वहीं बालकों में शॉटपुट में प्रथम स्थान इकबाल अहमद द्वितीय स्थान अभिनंदन चौधरी एवं तृतीय स्थान ओम प्रकाश रहे। बालिका 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सानिया बानो स्पोर्ट्स स्टेडियम, द्वितीय स्थान सुहाना कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं तृतीय स्थान संजना कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से रही। 800 मी0 बालिकाओं की दौड़ में प्रथम स्थान नैना द्विवेदी स्पोर्ट्स स्टेडियम द्वितीय स्थान ममता एवं तृतीय स्थान गायत्री रही। 400 मी बालकों की दौड़ में प्रथम स्थान मुकेश कुमार स्पोर्ट्स स्टेडियम द्वितीय स्थान रंजीत एवं तृतीय स्थान आदर्श सिंह रहे। 800 मी बालकों की दौड़ में प्रथम स्थान किशनलाल जगजीत इंटर कालेज द्वितीय स्थान रंजीत जगतजीत इंटर कॉलेज एवं तृतीय स्थान प्रवेश कुमार जगजीत इंटर कॉलेज से रहे।
फुटबॉल जूनियर वर्ग बालक में छह टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहला मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम ए एवं रॉयल क्लब के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ए की टीम ने रॉयल क्लब को 3/0 से पराजित किया। द्वितीय मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम भी एवं खो खो क्लब के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम 3/01 से विजेता रही। वही बालकों के खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम ए एवं फुटबॉल क्लब के मध्य हुआ, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम एक ही टीम ने मैच को 12/1 से विजय हासिल किया। द्वितीय मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम भी एवं यूपीएस पटना के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम भी की टीम विजेता घोषित हुई। बालिकाओं की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम मैच कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं राजकीय बालिका विद्यालय श्रावस्ती के मध्य हुआ जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मैच में 12/08 से विजय घोषित हुई। द्वितीय मैच राजकीय आश्रम पद्धति भयापुरवा एवं शूटर क्लब के मध्य हुआ जिसमें राजकीय आश्रम पद्धति भयापुरवा 13/05 विजेता रही।
अन्त में क्रीड़ाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं आये हुये अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर निर्णायक की मुख्य भूमिका में मो0 इजहार हॉकी प्रशिक्षक, आशीष कुमार क्रीडा सचिव, जगेसर सैनी, खो-खो प्रशिक्षक, तथा विवेक कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक, जितेन्द्र यादव कबड्डी प्रशिक्षक, मो0 मुस्लिम फुटबाल प्रशिक्षक एवं कनिष्ठ सहायक विकास कुमार गिरी के समस्त तृतीय एव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।