रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक ने खुद परखी सुरक्षा व्यवस्था

123

सकुशल सम्पन्न हुई जुमे की नमाज

संतोष मिश्रा
बहराइच। रुपईडीहा में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। जुमे की नमाज को लेकर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।दरअसल शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जामा मस्जिद सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया। जहां इस दौरान क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा हुई। इस दौरान मस्जिदों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस जवान मुस्तैदी से तैनात रहे जो क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए थे।बृहस्पतिवार को सभी सर्किलों के थाना प्रभारी से मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए गए थे।