गेंद घर मैदान में निर्मित बालिका छात्रावास का हुआ लोकार्पण

173

संतोष मिश्रा
बहराइच। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की निर्धन, मेधावी एवं जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं की बेहतर शिक्षा और सुरक्षा के लिये जनपद स्तर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा गेंछ घर मैदान में 48 बालिकाओं हेतु विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित निःशुल्क नवीन बालिका छात्रावास का सदर विधायक अनुपमा जायसवाल की उपस्थिति में आयोजित समारोह में सांसद बहराइच डॉ. आनन्द गोंड द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। जबकि सदर विधायक श्रीमती जायसवाल ने फीता काटकर छात्रावास भवन उद्घाटन कर परिसर में स्थित भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं महान समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण श्रद्धासुमन अर्पित किये। समारोह को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक श्रीमती जायसवाल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी केे द्वारा दिये गये आदर्शों पर चलने हेतु छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के कल्याण और देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए बाबा साहब द्वारा किये गये त्याग और तपस्या के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर ने देश को दिये गये संविधान की शक्तियों एवं संविधान की मूल भावनाओं से आवासित छात्राओं को परिचित कराया।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ‘‘अज्जू’’ व महामंत्री अजय जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्रद्धा पाण्डेय, छात्रावास अधीक्षक किशन लाल सहित आवासित छात्राएं तथा समाज कल्याण विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे।