सिद्धार्थनगर: इटवा में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव: स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, आत्महत्या की आशंका

70

सिद्धार्थनगर। इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील अंतर्गत कठेला समय माता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मैनिहवा में 22 साल के युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।



बबूल के पेड़ से लटका था

शुक्रवार कुछ लोग कठेला-गौरडीह मार्ग के पास से गुजरे तो देखा कि बबूल के पेड़ से युवक की लाश लटक रही है। युवक फंदे से लटका हुआ था। खबर आग की तरह फैली तो वहां भारी भीड़ उमड़ी उमड़ी। लाश की पहचान मैनिहवा निवासी 22 वर्षीय सनोज पुत्र राम शब्द के रूप में हुई। सूचना पर कठेला थानाध्यक्ष भी मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद लाश को कब्जे में लिया गया।

रोते-बिलखते दिखे परिजन

लाश मिलने पर सनोज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सभी रोते-बिलखते दिखे। पिता राम शब्द ने बताया कि लड़का घर पर ही था, कब घर निकला और कब फंदे से लटका कुछ पता नहीं है। घर में कोई विवाद भी नहीं हुआ था। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूर्ण करते हुए लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

थानाध्यक्ष ने कहा

कठेला समय माता थाने के थानाध्यक्ष सभाशंकर यादव ने बताया कि एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। प्रथम दृष्ट मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, मगर खुदकुशी क्यों की गई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लाश पीएम के लिए भेज दी गई है, जांच-पड़ताल की जा रही है।

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें