श्रावस्ती: 505 ग्राम नाजायज चरस (कीमत लगभग रुपए 1.5 लाख) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

98

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री सन्तोष कुमार व थानाध्यक्ष श्री रामसजीवन निषाद के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 26.08.2023 को उपनिरीक्षक श्री कुलदीप राय मय हमराह क्षेत्र भ्रमण, चेकिंग के दौरान कटरा बाइपास चौराहा पर मौजूद थे कि मुखबीर की सूचना कि एक व्यक्ति दुबे दुनक्का तिराहे पर संदिग्ध रूप से खड़ा है इस सूचना पर पुलिस टीम जैसे ही दुबे दुनक्का तिराहा से पहले पहुंची कि व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेर कर पर पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम ज्ञानेन्द्र पाण्डेय उर्फ रामफूल पुत्र सुरेश पाण्डेय नि0 ग्राम रमवापुर डकाही थाना इकौना जनपद श्रावस्ती बताया, अभियुक्त की जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के पास से 505 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना एनएमपीटी पर मु0अ0सं0 0136/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त का नाम व पता ज्ञानेन्द्र पाण्डेय उर्फ रामफूल पुत्र सुरेश पाण्डेय उम्र 25 वर्ष नि0 ग्राम रमवापुर डकाही थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
बरामदगी माल
505 ग्राम नाजायज चरस(कीमत लगभग रुपए 1.5 लाख) गिरफ्तारी का स्थान
दूबे दुनक्का तिराहा से कटरा बाजार जाने वाली रोड आपराधिक इतिहास
1* .मु0अ0सं0 0123/2023 धारा 3/25 आमर्स एक्ट थाना इकौना श्रावस्ती 2* .मु0अ0सं0 0009/2023 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर 3 .मु0अ0सं0 0013/2023 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
4.मु0अ0सं0 0136/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना न0मा0पु0 थाना श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम 1.थानाध्यक्ष श्री रामसजीवन निषाद 2.उपनिरीक्षक श्री कुलदीप राय 3. आरक्षी अमित कुमार शुक्ला 4. आरक्षी देवेन्द्र यादव
5.आरक्षी कुलदीप कुमार