आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रुकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति भी रहेगी, संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो करें सूचित – थाना प्रभारी दिनेश चन्द

120

बस्ती में अतिक्रमण को लेकर चलाया अभियान: एसपी के निर्देश पर रुधौली थाना प्रभारी ने चलाया अभियान, दोबारा अतिक्रमण करने पर दी चेतावनी

बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक महोदय दिनेश चंद्र मय पुलिस बल द्वारा जनता मे सुरक्षा की भावना बनाएं रखने हेतु कस्बा रुधौली, तिराहा, डुमरियागंज मोड़, बखीरा तिराहा पर पैदल गस्त किया गया। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई तथा अनियमितता पाए जाने पर 05 गाड़ियों से 5000 का eचालान किया गया तथा रोड के किनारे लगे दुकानों को उचित हिदायत दिया गया की रोड पर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना करें।


एसपी के निर्देश पर रुधौली पुलिस ने हाईवे समेत डुमरियागंज मोड और बखिरा तिराहा से अतिक्रमण हटवाया। इंस्पेक्टर ने दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। एसपी के निर्देश पर शनिवार को रुधौली थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र ने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। मौके पर उन्होंने दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अभियान चलाया गया है। जिसमें दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा, लोगों को दिया सुरक्षा का एहसास

थाना प्रभारी दिनेश चन्द ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है,परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।


विदित हो की पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी ले रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। एसपी ने सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न होने देने के लिए निर्देशित किया। एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए। जिले के सभी थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया।

पैदल गश्त करते हुए थाना प्रभारी ने आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आपका सहयोग करेगी। आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रुकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति भी रहेगी।

रिपोर्ट – सुशील शर्मा