श्रावस्ती: जिलाधिकारी ने जगतजीत इंटर कालेज में प्रवेश/निकास मार्ग पर कराए गए इण्टर लॉकिंग कार्य का निरीक्षण कर लिया जायजा

111

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विधान मण्डल विकास निधि द्वारा कराये जा रहे कार्यो के अन्तर्गत बहराइच-बलरामपुर मार्ग के बगल स्थित जगतजीत इंटर कालेज में ब्लाक इकौना द्वारा विद्यालय में 200 मीटर तक प्रवेश एवं निकास मार्ग पर कराए गए इण्टर लॉकिंग कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होने कहा विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जाए, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये और वे मन लगाकर पढ़ाई कर सके।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी इकौना राम दत्तराम, खण्ड विकास अधिकारी इकौना, प्राचार्य जगतजीत इण्टर कालेज भूदेश्वर पाण्डेय, सम्बन्धित सहायक अभियंता तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।