श्रावस्ती: जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अमारे भरिया में बने ’’पं0 जनार्दन अमृत सरोवर’’ का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा

107

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड इकौना अर्न्तगत ग्राम पंचायत अमारे भरिया में स्वतंत्रता सेनानी स्व0 पं0 जनार्दन प्रसाद पाण्डेय की स्मृति में बने ’’पं0 जनार्दन प्रसाद अमृत सरोवर’’ का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने निर्देश दिया कि अमृत सरोवर के किनारे प्रकाश एवं पाथवे का निर्माण कराकर बेहतर साफ-सफाई भी रखा जाए। जिससे अमृत सरोवर को आकर्षक बनाया जा सके, ताकि लोगों को प्राकृतिक वातावरण का अनुभव मिल सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि देश के मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारम्भ किये गये अमृत सरोवर अभियान के तहत पानी का स्टॉक करने तथा सूखे की स्थिति से निपटने के लिए मनरेगा के माध्यम से अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है तथा उनका नामकरण देश के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किया जा रहा है। जिससे उनके द्वारा दिये गये बलिदान को याद किया जा सके और उन्हें सच्ची श्रृद्धांजलि दी जा सके। उन्होने बताया कि अमृत सरोवर पर बैठने के लिये बेंच, ध्वजारोहण स्थल, बिजली, पानी, पाथवे एवं अमृत वन के रूप में विकसित किया जा रहा है। सरोवर में पौधरोपण एवं पक्की घाट का निर्माण कर इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी इकौना राम दत्तराम, खण्ड विकास अधिकारी इकौना सी0बी0 तिवारी, ब्लाक के अवर अभियंता, ए0पी0ओ0, ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।