रुपईडीहा में अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा,थाना प्रभारी ने हटवाया अतिक्रमण

155

रुपईडीहा, बहराइच। सीमावर्ती नगर पंचायत रुपईडीहा में सड़क किनारे पटरियों पर दुकानदारों और ठेले वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने नेपालगंज रोड, स्टेशन रोड, बजाजा मार्केट, कच्ची लाइन समेत कस्बे के सभी मुख्य मार्गों का निरीक्षण करते हुए सड़क और पटरियों पर से अतिक्रमण हटवाया।इस दौरान दुकानदारों और ठेला संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह सुनिश्चित किया कि अतिक्रमण हटने के बाद यातायात बाधित न हो और आम जनता को कोई परेशानी न हो।जब से नए थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने रुपईडीहा का चार्ज संभाला है, तब से कस्बे में यातायात और व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ गई है। उन्होंने सड़क पर खड़ी अवैध गाड़ियों को हटवाने और अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार अभियान चलाया है। इसका परिणाम यह हुआ है कि नेपालगंज रोड और स्टेशन रोड जैसे मुख्य मार्ग अब पूरी तरह साफ-सुथरे हो गए हैं।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि इससे न केवल यातायात सुचारू हुआ है, बल्कि बाजार में खरीदारी करने आने वालों को भी राहत मिली है।




WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें