सिद्धार्थनगर: तस्करी की 40 बोरी यूरिया बरामद, नेपाल ले जाने वाले छह पकड़े गए

166

नेपाल में गेहूं की सिंचाई शुरू होने से बढ़ी मांग, तस्कर पहुंचाने लगे बाॅर्डर पार
– ककरहवा, अलीगढ़वा और कोटिया बाॅर्डर से एसएसबी ने पकड़ा
– समितियों की पड़ताल में सामने आया की यूरिया की ना के बराबर हो रही खरीद
– जिले में सिंचाई शुरू नहीं होने के कारण नहीं बढ़ी मांग, अगर तस्करी जारी रहता तो बढ़ेगी किल्लत

सिद्धार्थनगर। नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में गेहूं की सिंचाई शुरू होने के साथ सीमा पर यूरिया की तस्करी एकाएक बढ़ गई है। एक सप्ताह से यूरिया बाॅर्डर पार पहुंचाने का काम तेज हो गया है। क्योंकि सीमावर्ती इलाके के किसान मुंहमांगी कीमत देकर तस्करों से यूरिया ले रहे हैं।
सोमवार को सीमावर्ती क्षेत्र में एससएसबी ने अलीगढ़वा, ककरहवा और कोटिया बाॅर्डर से 30 बोरी यूरिया बरामद की। इसके अलावा 10 बोरी पुलिस ने पकड़ा है। कुल 40 बोरी यूरिया पकड़ी गई है, जिसे तस्कर नेपाल पहुंचा रहे थे। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की मानें तो क्षेत्र के दुकानदारों की तस्करों की सेटिंग रहती है। 100-150 रुपये प्रति बोरी मुनाफा लेकर तस्करों काे यूरिया दे देते हैं, जबकि स्थानीय किसान को बता देते हैं कि स्टाॅक नहीं है। क्योंकि अधिक मूल्य लेने पर किसान प्रतिक्रिया करेंगे। अगर तस्करी का यही हाल रहा तो डीएपी की तरह से एक-एक बोरी के लिए किसानों को परेशान होना होना पड़ेगा। समितियों पर यूरिया की हकीकत जानने के लिए पड़ताल की गई तो पता चला कि यूरिया तो अभी है, अभी लाइन लगाने की नौबत नहीं है। क्योंकि सिंचाई अभी 15 प्रतिशत किसान ही कर रहे हैं।




तस्करी में रविवार को पकड़ी गई यूरिया
सीमा चौकी कोटिया से विशेष गश्ती दल पिपरा गांव के लिए रवाना हुए, चिह्नित स्थान पर पहुंच कर गश्ती दल ने देखा कि कुछ लोग पांच बाइक पर बोरी लादे पिपरा गांव के रास्ते से नेपाल की तरफ जा रहे हैं। गश्ती दल की ओर से उन व्यक्तियों को रोका गया तो वे लोग बोरी फेंककर नेपाल की तरफ भागने लगे। पीछा कर चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम विनोद कोरी, अजय कुमार कुर्मी, सुशील कुमार चौधरी, बालाजी, अशोक कुमार कोरी निवासी दुधरा महाराजगंज, कपिलवस्तु, नेपाल बताया। सीमा चौकी धनगढ़वा की टीम ने चिरपुर गांव के पास एक बाइक सहित चार बोरी यूरिया, सीमा चौकी ककरहवा के विशेष नाका दल द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 544/1 के निरंजनपुर गांव से एक साइकिल सहित नौ बोरी यूरिया और सीमा चौकी नरकुल की टीम झुलनीपुर गांव से तीन बोरी यूरिया सहित 01 व्यक्ति, पिंटू पाल निवासी सुखमंगलपुर, थाना कपिलवस्तु, जनपद सिद्धार्थनगर को पकड़ा।



उक्त सीमा चौकियों के नाका और गस्ती दलों द्वारा अलग- अलग स्थानों से बरामद कुल सात बाइक मोटरसाइकल, एक साइकिल और 30 बोरी यूरिया सहित पांच व्यक्तियों को पकड़ा। इसके बाद कार्रवाई करके हुए बरामद यूरिया और बढ़नी व ककरहवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया है।

मोहाना पुलिस ने 10 बोरी यूरिया बरामद
सिद्धार्थनगर। मोहाना पुलिस की टीम ने क्षेत्र के लीलाडिहवा बाॅर्डर पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा। उसके कब्जे से 10 बोरी यूरिया बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी आफताब आलम निवासी माधोपुर थाना मोहाना ने बताया कि वह यूरिया लेकर नेपाल जाने वाला था। पूछताछ में उसने यह नहीं बताया कि किस दुकान से यूरिया की खरीद की थी। लिखापढ़ी करके पुलिस ने ककरहवा कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें