बस्ती: बेकाबू रोडवेज बस ने मारी पिकअप को टक्कर: हरैया में सड़क हादसे से गयी खलासी की जान, 6 लोग हुए घायल

162

बस्ती में मंगलवार सुबह अयोध्या-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकड़ी टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार और बेकाबू रोडवेज बस ने आगे चल रही पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार खलासी की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक समेत छह लोग घायल हो गए।




सुबह 5 बजे हुई घटना

घटना सुबह करीब 5:00 बजे हुई। मृतक की पहचान सनी यादव (पुत्र झल्लू यादव, निवासी आशापुर देवकाली, अयोध्या) के रूप में हुई। वहीं पिकअप चालक लालू यादव (पुत्र रामजन्म यादव) भी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही छावनी थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया।

घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती

सभी घायलों को तुरंत हर्रैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने खलासी सनी यादव को मृत घोषित कर दिया। पिकअप चालक समेत पांच अन्य घायलों का इलाज जारी है।


दो गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया

हादसे में घायल जुनैद (पुत्र फरिदन, बिहार) और जयसिंह (पुत्र रामरूप, गोरखपुर) की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बस्ती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

घटना में घायल हुए अन्य लोगों में प्रियंका दुबे (देवरिया), जुनैद (गोपालगंज, बिहार), जयसिंह (गोरखपुर), अमरजीत चौधरी (बस्ती), दुर्गा प्रसाद यादव (बस्ती), जितेंद्र यादव (सिद्धार्थ नगर) का नाम आया है।

शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हुआ, लेकिन पुलिस ने वाहनों को हटवाकर कुछ ही देर में यातायात सुचारु करवा दिया।

तेज रफ्तार बनी वजह

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रोडवेज बस की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और यह भीषण हादसा हो गया।

हाईवे पर सुरक्षा के निर्देश

पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हाईवे पर गश्त और तेज की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। स्थानीय लोग प्रशासन से स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग कर रहे हैं।

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें