गंजा ही बेच रहा था बाल उगाने की दवाई, हज़ारों ने लगवाई, अब तीन गिरफ्तार

144

यूपी के मेरठ में सिर पर बाल उगाने की दवा लगाने वाले मामले में नया मोड़ आ गया है। जिन लोगों ने लाइन लगाकर दवाई लगवाई थी उनमें से तीन लोगों ने पुलिस को शिकायत करके मुकदमा दर्ज कराया है।

यूपी के मेरठ में सिर पर बाल उगाने की दवा लगाने वाले मामले में नया मोड़ आ गया है। जिन लोगों ने लाइन लगाकर दवाई लगवाई थी उनमें से तीन लोगों ने पुलिस को शिकायत करके मुकदमा दर्ज कराया है। दवा लगवाने वाले सलमान और उसके दो साथियों की शिकायत पर पुलिस ने दवा लगाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोप है कि एक दवाई लगवाने के बाद एक युवक को सिर पर खुजली और एलर्जी हो गई थी।



इसी तरह की शिकायत कुछ अन्य लोगों को भी हुई। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई, साथ ही इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अफसर जानकारी के बावजूद आंख बंद करके बैठे रहे। दो दिन दवाई लगवाने लोग पहुंच रहे थे, उस समय स्वास्थ्य विभाग का कोई अफसर मौके पर नहीं पहुंचा।

लिसाड़ी गेट में 15 और 16 दिसंबर को दिल्ली निवासी सलमान (मूल निवासी बिजनौर) अपने साथियों के साथ सिर पर बाल उगाने की दवा लगाने पहुंचा था। आयोजक उमर ने इस बात का प्रचार पहले ही सोशल मीडिया पर किया हुआ था और इसी के चलते 15 दिसंबर को दवा लगवाने के भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों से 20 रुपये दवा लगाने और 300 रुपये सिर पर लगाने वाले तेल के लिए गए। इस दौरान अव्यवस्था और हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग किसी ने भी इस प्रकरण का संज्ञान नहीं लिया। 16 दिसंबर को पुलिस ने चौकी पर पूछताछ के लिए बुलाया और इसके बाद छोड़ दिया था। इस मामले में अब शादाब राव निवासी प्रह्लादनगर ने लिसाड़ी गेट पुलिस को एक तहरीर सलमान और आयोजक के खिलाफ दी। आरोप लगाया कि सिर पर बाल उगाने की दवा व तेल लगाने से उसके सिर पर खुजली और एलर्जी हो गई है। ऐसे में उसे काफी परेशानी हुई।

इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर सलमान समेत उसके साथियों इमरान व समीर पर धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने सलमान पुत्र इकबाल निवासी दौलतपुर थाना नूरपुर बिजनौर(हाल निवासी हर्ष विहार कॉलोनी शाहदरा दिल्ली), इमरान पुत्र इरफान निवासी मौजपुर थाना जाफराबाद शाहदरा दिल्ली और समीर पुत्र शमीम निवासी जुझैला थाना सिवाला कला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।