पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र श्री अमित पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा के साथ जनपद में अपराधों की रोकथाम, क़ानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन जनपद गोण्डा में गोष्ठी की गई।

218

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान गोष्टी में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

गोंडा/श्रावस्ती।।श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र श्री अमित पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा के साथ जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी कर त्वरित कार्यवाही करने आदि के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन जनपद गोण्डा में की गई गोष्ठी।इस गोष्ठी में विभिन्न बिन्दुओं जैसे- असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाह,अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय एवं निष्कर्षण पर पूर्ण रूप से रोकथाम, फुट पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी। थाना क्षेत्र के कस्बों/बाजारों में अतिक्रमण हटाए जाने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों,भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने,थाना स्तर पर जनशिकायतों का शत प्रतिशत अंकन तथा प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक व जनपद के समस्त समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।