जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा सिविल लाइन चौकी निर्माण के लिए भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया।

111

श्रावस्ती।जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया द्वारा थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र में प्रस्तावित सिविल लाइन चौकी हेतु उपयुक्त भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान निर्माण स्थल की समुचित संभावनाओं का आकलन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए, ताकि चौकी निर्माण कार्य को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूर्ण किया जा सके।
जनपद प्रशासन व पुलिस प्रशासन इस पहल के माध्यम से क्षेत्रीय कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।