PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024: सुचितापूर्ण और निष्पक्ष आयोजन के लिए प्रशासनिक निरीक्षण

177

श्रावस्ती।जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया द्वारा PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 को सकुशल एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्र अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही परीक्षा केंद्र पर स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की गई।पुलिस अधीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है और इसकी सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाए। साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया गया।इसके अतिरिक्त, बस स्टैंड जाकर परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।इस दौरान क्षेत्राधिकारी श्री संतोष कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।